नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से प्रेरित होकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सभी भारतीयों से आग्रह किया कि कारोना वे कारोना महामारी से लड़ाई के लिए 22 मार्च को जनता कर्फयू का पालन करें. कोरोना महामारी से अब तक 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में 2,00,000 से अधिक संक्रमित हैं. भारत में कोरोना से अब तक पांच मौतें (एक इटली का नागरिक) हई हैं और कुल 200 संक्रमित सामने आए हैं. इनमें से 20 लोग अब ठीक हो चुके हैं. पीएम मोदी ने जनता कर्फयू का आह्वान किया है. उन्होंने अपील की है कि रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़ कोई भी नागरिक घर से बाहर न निकले. विराट कोहली ने शुक्रवार को 22 सेकेंड का एक वीडियो संदेश जारी किया, जसमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- सरकार के निर्देश का पूरी तरह सम्मान और पालन करना समय की जरूरत है।
कोरोना से लड़ने के लिए कोहलीअनुष्का ने जारी किया विडियो