इन्दौर। पूर्व विधायक के छोटे भाई की शव यात्रा में बुधवार को अनूठी मिसाल पेश की गई। अंतिम यात्रा में शामिल हर कोई मास्क लगाए नजर आयाशोकाकुल परिवार ने विश्वभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना से बचाव और जागरूकता के लिए मास्क पहनकर अंतिम यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया था। परिवार द्वारा लोगों के लिए मास्क का भी इंतजाम किया गया था। सुमठा वाले पाटोदी परिवार के नकुल पाटोदी ने बताया कि इतवारिया बाजार स्थित पूर्व विधायक स्व. रतनलाल पटोदी के छोटे भाई धन्नालाल पाटोदी का बुधवार सुबह निधन हो गया था। महामारी का रूप ले चुके करोना वायरस के चलते शासन-प्रशासन द्वारा 20 से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठे ना होने के निर्देश दिए गए है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में शामिल होने वालों का ध्यान रखना हमारे परिवार फर्ज था, इसलिए हमारे परिवार ने यह तय किया कि शवयात्रा में जो भी आए वह मास्क पहनकर आए। कोरोना देखते हुए उन्होंने अपने घर पर मास्क की भी व्यवस्था की। पाटोदी के अनुसारहमने यह सब इस महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए किया। अंतिम संस्कार पंचकुंइया मुक्तिधाम में किया गया। उठावना शुक्रवार 20 मार्च को प्रात-9.30 बजे उनके निज निवास पर रखा गया हैउठावने को लेकर भी समाजजनों अपील की गई है कि रफ्तार से फैल रही बीमारी से बचने के लिए मास्क पहन कर ही आए।
कोरोना से बचाव और जागरूकता के लिए उठाया कदम पूर्व विधायक रतन पाटोदी के भाई की अंतिम यात्रा में मास्क पहनकर शामिल हुए लोग