कोरोना की दहशत में देश-दुनिया देश में अब तक149 केस

नई दिल्ली,एजेंसी। देश में कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। रविवार रात से मंगलवार रात तक यानी 48 घंटे में संक्रमितों की संख्या 98 से बढ़कर 148 हो गई है। महाराष्ट्र में दो और पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 42 हो गई। राजस्थान में कोरोना वायरस के डर के बीच जयपुर, जोधपुर और कोटा में नवगठित 2-2 निगमों में 5 अप्रैल को होने वाले चुनाव छह सप्ताह के लिए टाल दिए गए हैं। अब ये जून में कराए जाएंगे। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 17 अप्रैल से छह हफ्ते की अवधि में चुनाव कराने के लिए कहा था। इस हफ्ते 2 त्वरित प्रयोगशाला और 49 जांच केंद्र शुरू किए जाएंगे मौजूदा हालात को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) अगले एक हफ्ते में दो त्वरित प्रयोगशाला और 49 नए जांच केंद्र शुरू करेगा। त्वरित प्रयोगशाला दिल्ली-एनसीआर और भुवनेश्वर में शुरू की जाएंगीवहीं, 49 जांच केंद्र मेडिकल कॉलेज, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर), डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (डीबीटी) और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओसमेत अन्य स्थानों पर शुरू किए जाएंगे। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों को लेकर इमीग्रेशन, हेल्थ और सिक्यरिटी और एयरपोर्ट के अधिकारियों से मुलाकात की। पुणे रेस्टोरेंट एंड होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जी शेट्टी ने कहा कि शहर के होटल 20 मार्च तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमसे यह गुजारिश की है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। शहर में 850 होटल हैं और इसमें 25 हजार कर्मचारी काम करते हैंकोरोनावायरस को लेकर सरकार के आदेश को नजरअंदाज करने की वजह से हैदराबाद में कोचिंग सेंटर, स्कूल, जिम और बार समेत 66 भवनों को सील कर दिया गया है। सरकार ने इन केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया था। शहर में इस संबंधित इमारतें बंद हैं या नहीं, इस पर नजर रखने के लिए 18 टीमें बनाई गई हैं।



दिल्ली से लेकर मुंबई तक... सब बंद  कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर, स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद, मुंबई में पब-बार, स्कूल-कॉलेज, मॉल सब बंद है. देशभर में स्मारक, पुरात्तव स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. गुरुग्राम प्रशासन ने सभी बीपीओ, मल्टीनेशनल कंपनी और उद्योगपतियों से अपील की है कि वो घर से ही काम करें।


शिफ्ट किए जाएंगे इंफोसिस के 10000 हजार कर्मचारी  देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. तेलंगाना में कोरोना का नया केस सामने आया है, जिसके बाद देशभर में मरीजों की संख्या 149 हो गई है. इस बीच मैसुरू से इंफोसिस के 10 हजार कर्मचारियों को भेजने की तैयारी की जा रही है. बुधवार को तेलंगाना में कोरोना वायरस का नया केस सामने आया है. संक्रमित शख्स यनाइटेड किंगडम की। यात्रा के बाद लौटा था. उसका इलाज हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. तेलंगाना में कोरोना के अब तक 6 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक सही होकर घर जा चुका है. शिफ्ट किए जाएंगे इंफोसिस कर्मचारी कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर मैसूरु से इंफोसिस के करीब 10 हजार कर्मचारियों को अलग-अलग इलाके में भेजने की तैयारी की जा रही है।


भोपाल में NDMA की धारा 34 लागू


भोपाल। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत लोक सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए सावधानी के लिए भोपाल जिले में 20 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया है 7 सुरक्षा की दृष्टि से सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनो,भंडारों, लंगर, पर 31 मार्च तक प्रतिबंधित आदेश जारी किए गए हैं।


कोरोना से महाराष्ट्र का बरा हाल


बुधवार सुबह से अबतक कोरोना के 10 नए मामले आए हैं। देश में कोरोना के कुल केस की तादाद बढ़कर 149 सबसे अधिक 42 मामले महाराष्ट्र के हैं। केरल में 27 केस है, जबकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 16-16 केस से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग सही होकर घर जा चुके हैं।


इटली में अब तक 2503 की मौत  कोरोना वायरस से चीन में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में आकड़ा 2503 तक पहुंच गया है। अब तक 31 हजार 506 केस की पुष्टि हुई है। 24 घंटे के अंदर इटली में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 100 को पार कर गया है। अकेले वाशिंगटन में 50 लोगों की मौत हुई है।


ये है राज्यवार आंकड़े


कोरोना मरीजों के आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. कोरोना से शिकार लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. राज्यवार आंकड़ों पर नजर डाले तो महाराष्ट्र में कोरोना के 39 केस पॉजिटिव हैं. इसके अलावा दिल्ली में 9, कर्नाटक में 11, केरल में 26, उत्तर प्रदेश में 15, लद्दाख में 6, जम्मू-कश्मीर में 3, तेलंगाना में 5, हरियाणा में 15, राजस्थान में 4, तमिलनाडु, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में एक-एक केस सामने आए हैं।