कर्नाटक सड़क हादसा : सड़क के दूसरी ओर आ रही टवेरा से भिड़ी कार 13 लोगों की दर्दनाक मौत


तुमकुर, एजेंसी। शुक्रवार सुबह कर्नाटक में बड़ा हादसा होने का समाचार है। यहां शुक्रवार को एक कार अचानक अनियंत्रित हो कर डिवाइड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना के बाद 13 लोगों की मौत हो गयी। हादसा देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गयाजानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया, वहीं आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी के मुताबिक 4 युवक धर्मशाला मंदिर से दर्शन करके बेंगलुरु लौट रहे थे कि तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और फिर वहां दूसरी तरफ आ रही टवेरा कार से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि टवेरा कार में मौजूद युवक तमिलनाडू के थे। वहीं बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तुमकुर जिले के कुनिगल तालुक के अमरुतुर पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 3 बजे हुई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है