अहमदाबाद। भारत समेत दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की गुजरात में भी एन्ट्री हो चुकी है और अब तक 105 संदिग्ध केस सामने आए हैं। जिसमें पांच लोगों की पॉजिटिव आई है। जिसमें सूरत में 1, राजकोट में 1, अहमदाबाद में 2 और वडोदरा में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी मरीज विदेश से आए हैं और सबका उपचार चल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की अग्र सचिव जयंति रवि ने आज बताया कि 105 संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ये पांचों विदेश से आए हैं। 22 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है। गुरुवार को राजकोट और सूरत में कोरोना वारयस 1-1 पॉजिटिव केस दर्ज हुआ था। आज अहमदाबाद में 2 और 1 वडोदरा में कोरोना वारयस का पॉजिटिव केस सामने आया है। स्पेन से लौटे वडोदरा के युवक की तबियत बिगड़ने पर सयाजी अस्पताल में स्क्रीनिंग कर आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। जहां उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आ है। वडोदरा के मकरपुरा क्षेत्र में रहनेवाले 39 वर्षीय युवक हाल ही में स्पेन गया था। जहां लगातार तीन दिन तक शर्दी और खांसी होने पर वह वडोदरा लौट आया। मंगलवार की देर रात तबियत बिगड़ने पर युवक सयाजी अस्पताल पहुंचा।
गुजरात में कोरोना वायरस के 105 संदिग्ध केस, 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव