एसबीआईकाईस का आईपीओ खुला, निवेश का बेहतरीन मौका

एजेंसी. नई दिल्ली  आखिरकार लंबे इंतजार के बाद एसबीआई कार्ड्स का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार को खुल गया। यह इस साल का पहला आईपीओ है, जिससे निवेशकों को खासी उम्मीदें हैंएसबीआई एंड पेमेंट सर्विस लिमिटेड (एसबीआई काई) के आईपीओ में अब निवेश किया जा सकेगा। ये आईपीओ पांच मार्च तक खुला रहेगा। - इस बीच शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ आईआरसीटीसी की तरह ही हिट साबित हो सकता है। आईपीओ का प्राइस का रेंज 750-755 रुपये तय किया गया है, जिसका लॉट साइज 19 शेयरों का है। यदि किस्मत अच्छी रही तो निवेशक को कम से कम 19 शेयर जरूर मिलेंगे, जिसके लिए आपको कम से कम 14250 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं संभावना है कि एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ शेयर बाजार में 16 मार्च को लिस्ट होगा। उल्लेखनीय है कि एसबीआई कार्ड्स की योजना इस आईपीओ के जरिए 10,350 करोड़ रुपये जुटाने की है, 500 करोड़ के फेश इक्विटी शेयर शामिल हैं। साथ ही इस आइपीओ में 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश हो रही है।