नई दिल्ली,एजेंसी। दिल्ली हिंसा मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। रविवार रात राजधानी के कई इलाकों में तनाव फैलने की अफवाह उड़ीं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रोहिणी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा अब 46 हो गया है। पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा को लेकर अब तक 334 एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें 44 मामले आम्स एक्ट के हैं। 33 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जबकि 800 से ज्यादा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जीटीबी अस्पताल में 38, एनएनजेपी में 3, आरएमएल में 4 और जेपीसी अस्पताल में एक मौत की पुष्टि हुई है। जबकि घायलों की संख्या 200 से ज्यादा है। वहीं, हिंसा प्रभावित इलाके में नहर से निकाले गए 4 शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। इसके बाद ही साफ होगा कि ये लोग हिंसा में मारे गए या नहीं। इनकी पहचान भी नहीं हो पाई। कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, पुलिस ने बांटे फूल सोमवार से सीबीएसई की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो गई। दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों के छात्र भी परीक्षा दे रहे हैं। यहां परीक्षा केंद्रों पर 98 प्रतिशत उपस्थिति रही। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर स्कूलों के पास भारी पुलिसबल तैनात है। कई स्कूलों के को गुलाब के फूल भी दिए।
कुछ अराजक तत्व अफवाह फैला रहे : पुलिस
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा-कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए। लोगों को आगाह किया जा रहा है कि इन अफवाहों पर भरोसा न करें। पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। दिल्ली के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें।