दिल्ली हिंसा : गृह राज्यमंत्री का जवाब, 120 एफआईआर दर्ज, पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात

नई दिल्ली । दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई उपाय किए हैंहिंसा प्रभावित इलाकों में पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया । नित्यानंद राय ने आगे कहा कि 120 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस ने इन इलाकों में फ्लैग मार्च किया है। अफवाहों के प्रसार से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर नजर रखी जा रही है।