भारतीय सेना का पाक को करारा जवाब, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दागकर उड़ाया दुश्मन का ठिकाना

 नई दिल्ली। बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। सोमवार रात पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इसके जवाब में वीरवार को भारतीय फौज ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के जरिए पाकिस्तान के ठिकाने को उड़ा दिया। पाकिस्तान को दिए गए करारे जवाब का वीडियो भी सामने आया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों और तोपों से हमला किया। सेना ने अपने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान द्वारा भारत में लगातार कराए जा रहे घुसपैठ के जवाब में सेना ने यह कार्रवाई की है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है इस बात की जानकारी नहीं मिली है।