भोपाल । होशंगाबाद-भोपाल रुट की सड़कों पर आजकल रेत से भरे ओव्हरलोड डंपर बेरोकटोक छोड़ रहे हैं। बगैर नंबरों वाले इन डंपरों को कोई भी नहीं रोक रहा है। अवैध तरीके से रेत परिवहन करने को लेकर भाजपा सरकार के दौरान जिस तरह के आरोप कांग्रेसी नेता लगा रहे थे वैसे ही आरोप आजकल भाजपा के नेता लगा रहे हैं। रेत का परिवहन करते हए बगैर नंबर के डंपर जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी में कैद है। इसके बावजूद जिम्मेदारों किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी डंपर औबेदुल्लागंज, मंडीदीप एसडीओपी कार्यालय के सामने से निकलते हैं। इसके बावजूद उन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में इस समय रेत से ओवरलोड डंपर देखे जा सकते हैं, लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। खास बता ये है कि इस मार्ग से एसडी एम और तहसीलदार सहित प्रशासन के लगभग सभी जिम्मेदार अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन ओवरलोड डंपर किसी को भी दिखाई नहीं देते हैं य यह कहें कि इस मामले में हाथ डालने से कतराते है। बताते हैं कि यदि पुलिस का अधिकारी कार्रवाई करता है तो भोपाल से किसी बड़े नेता का फोन आ जाता । नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि रेत के डंपर से वसूली को लेकर पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। इसे लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपनी आंखें क्यों बंद किए हुए हैं। पिछले दिनों चौकी बरखेड़ा में माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई की गई, लेकिन इसकी जानकारी मीडिया को नहीं दी गई। इस संबंध में औबेदुल्लागंज टीआई मनोज दुबे का कहना है कि जो भी रेत की गाड़ियां ओवरलोड य बिना नंबर के निकलती हम रुकवाकर रॉयल्टी चेक करते हैं। दस्तावेज पूरे नहीं होने पर चालानी की कार्रवाई करते हैं।
बगैर नंबर के दौड़ रहे रेत के ओव्हरलोड डंपरबगैर नंबर के दौड़ रहे रेत के ओव्हरलोड डंपर