लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या की सोहावल तहसील में उत्तर प्रदेश सन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई 5 एकड जमीन पर मस्जिद के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस बाबत सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा बनाए जाने वाले ट्रस्ट का खाका तैयार कर लिया गया है। 5 मार्च को बोर्ड की बैठक लखनऊ में होनी है, जिसमें ट्रस्ट के गठन का फैसला किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह ट्रस्ट 15 सदस्यों का होगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली यह 5 एकड़ जमीन अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर ग्राम में रौनाही थाने के पीछे स्थित हैवहां बोर्ड की ओर से गठित ट्रस्ट की देखरेख में मस्जिद के साथ ही इस्लामी केंद्र, अस्पताल व लाइब्रेरी का भी निर्माण करवाया जाएगा। सोमवार 24 फरवरी को लखनऊ में माल एवेन्यू स्थित सुन्नी वक्फ बोर्ड मुख्यालय में बोर्ड की बैठक चेयरमैन जुफर फारुकी की अध्यक्षता में हुई थी।
अयोध्या में मस्जिद निर्माण ट्रस्ट के गठन का खाका तैयार, 5 मार्च को होगा खुलासा