अयोध्या । संस्कार भारती, ललित कला अकादमी और अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 'लोक में राम' उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। आयोजन में अन्य प्रमख व्यक्तियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास भी हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले ही दिन कुमार विश्वास भगवान राम पर काव्यपार करेंगे और अपने खास कार्यक्रम अपने-अपने राम की प्रस्तुति देंगे। संस्कार भारती, ललित कला अकादमी और अयोध्या शोध संस्थान ने अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में लोक में राम उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन रखा है। लोक गायिका पदमश्री मालिनी अवस्थी इस कार्यक्रम इस कार्यक्रम का संयोजन कर रही हैं। चार मार्च से शुरू होने वाले इस उत्सव में लोक कलाकार, शोधार्थी, साहित्यकार व चित्रकार राम की गाथाओं पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास करेंगे। इसके अलावा गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा, साहित्यकार पद्मश्री नरेंद्र कोहली सहित कई विचारक कला विद्वान भाग लेंगे। समापन कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद कुमार विश्वास का काव्य पाठ अपने- अपने राम होगा। कुमार विश्वास का यह कार्यक्रम भारत ही नहीं, विदेशों में भी काफी लोकप्रिय रहा है।
अयोध्या में आज से शुरु होगा तीन दिवसीय 'लोक में राम उत्सव