अमिताभ बच्चन ने बताया, होम क्वारंटीन्ड का स्टैंप लगा हाथ उनका नहीं किसी और का!

abhitab bachchan corona hand के लिए इमेज नतीजे


मुबंई,एजेंसी। रीसेंटली स्टैंप लगे हाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है। अमिताभ बच्चन ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है तो लोग इसे उनका हाथ समझने लगे। लेकिन उन्होंने इस बात पर क्लैरिफिकेशन दे दिया है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए अपने लाखों फैस के बीच कोरोना वायरस के लिए जागरूकता फैला रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने एक हाथ की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर होम कारंटीन का स्टैंप लगा 30 BER 2020 था। जिसमें इंसान को 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन 14 दिन के लिए होम कैरनटीन हैं। हालांकि उन्होंने इस कन्फ्यूजन को दूर किया है। बिग बी ने दी सफाई अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बात पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है, स्याही लगा वह हाथ जो मेरे सोशल मीडिया पेज पर था, पूरे दिन टीवी चैनल की खबरों में रहा... चिंतित दोस्तों ने मुझे फोन करके हिम्मत और उम्मीद दी और हर घंटे में मुझे अच्छे हेल्थ बुलेटिन देने के लिए तत्पर हैं...मैं ठीक हूं... हाथ की तस्वीर किसी और की है। मैं बस लोगों को जानकारी देने की कोशिश कर रहा था, ताकि ऐसे इंक मार्क के साथ उन्हें कोई दिखाई दे तो उन्होंने आइसोलेट रहने की सलाह दें। यह मेरा हाथ नहीं है।