आवागमन के लिए मुसीबत बना हुआ है यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण

जबलपुर नगर के बिचो बिच बस स्टैंड स्थित बने यात्री प्रतीक्षालय के सामने बने अतिक्रमण से आये दिन नागरिको, आवागमन करते लोगों और यात्रियों को अक्सर परेशानी झेलनी पड़ती है। स्व रेवनाथ चौरे यात्री प्रतीक्षालय आजू-बाजू निजी वाहनो के साथ चाय, नाश्ते, पानठेलो के कारण छोटे बड़े वाहनो की आवाजाही में परेशानियां होती । तो वही पैदल चलने वाले नागरिकों को भी दिक्कते होती है। ऐसी स्थिति में कभी कभी तो यह भी देखने को मिलता है कि बस स्टेंड की ओर आने वाली परिवहन बसो, वाहनो के बीच में कोई हादसा ना हो जाये। बस स्टेंड परिसर में जगह की कमी से समस्या बस स्टेंड परिसर और आजू बाजू के साथ चारो तरफ जगह की कमी के कारण आवाजाही और वाहनों को खडे रहने में अक्सर दिक्ते सभी को विदित हैबस स्टेंड पर जगह की कमी के आये दिन कोई न कोई समस्या निर्माण हो जाती है। नागरिको का मानना है की बस स्टेंड परिसर को सुव्यवस्थित करने नगरीय निकाय के द्वारा सार्थक पहल और प्रयास करने चाहिये तो वही बस स्टेंड परिसर में अपनी रोजी-रोटी के लिये चाय, नाश्ते, पानठेले आदी के अस्थाई ठेले लगाने वालो का कहना है की हम जाये तो जाये कहा, हमारी रोजी-रोटी चले ऐसी जगह नगरीय निकाय दे तो अच्छा है।