3700 ट्रेनें तथा गोएयर, इंडिगो की करीब 1000 उड़ानें रद्द कलजनता कफ्यूं, ट्रेनवप्लेन भी बंद  नई


दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कल 14 घंटे का जनता कयूं रहेगा। एक तरफ रेलवे ने रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की, तो दूसरी तरफ इंडिगो और गोएयर ने करीब 1 हजार उड़ानें कैंसल करने का फैसला किया। रेलवे की घोषणा के मुताबिक, रविवार को रद्द होने वाली ट्रोनों में पैसेंजर के साथ-साथ लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल होंगी। रेलवे के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 10 बजे से देश के किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन नहीं खुलेगी। रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नै और सिकंदराबाद में उपनगराय रल सवाआम भा बड़ा कटाता हागा और उतनी ही ट्रेनें चलाई जाएंगी जितने से जरूरी यात्राएं संभव हो सकें। रेलवे बोर्ड ने हरके रेलवे जोन को यह फैसला करने का अधिकार दिया कि वह रविवार को कम-सेकम कितनी ट्रेनें चलाना चाहता है। 


अटकलों को मिला बल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रविवार, 22 मार्च को जनता कपy का आह्वान किया था। उन्होंने लोगों से रविवार सुबह 7 बजे से रात बजे तक घरों में ही रहने का आग्रह किया है। कहा जा रहा है कि जनता कप! के जरिए सरकार यह देखना चाहती है कि कोरोना का असर बढ़ने पर लॉकडाउन की स्थिति के लिए देश कितना तैयार है। अब जब रेलवे ने इतना बड़ा ऐलान कर दिया है तो अटकलों को और बल मिलने लगा है।


यात्रियों की सुविधा का ध्यान


बहरहाल, बोर्ड ने सभी रेलवे जोनों को निर्देश दिया है कि जो यात्री ट्रेनों में हों या जो बंदी के दौरान स्टेशन आ रहे हों, उन्हें यात्रा में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। आदेश में कहा गया है कि जो यात्री स्टेशनों पर रुकना चाहते हैं, उन्हें वेटिंग हॉल, वेटिंग रूम आदि में बिना जत्था बनाए रहने दिया जाए। इसमें कहा गया है, ट्रेनों के कैसलेशन पर बिना किसी बाधा के यात्रियों को टिकट के पैसे वापस करने का समुचित प्रबंध किया जाए। अगर डिविजनल मैनेजर को लगे कि स्टेशनों पर लोग जमा हो रहे हैं और उनके लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की जरूरत है तो वह इसका आदेश दे सकता है।


स्टेशन से ट्रेन तक, नहीं मिलेगा खाना


उधर, आईआरसीटीसी ने जारी आदेश में अपने पांच ग्रुप जनरल मैनेजरों को फूड प्लाजा, रिफेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचनों को रविवार से अगले आदेश तक बंद रखने को कहा। रेलवे की टिकटिंग और कैटरिंग इकाई ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के अंदर कैटरिंग सर्विस को भी बंद रखने का आदेश दिया। इसने अपने वेंडरों से उनके कैटरिंग स्टाफ की मानवीय आधार पर ध्यान रखने की अपील की।


कुल 3,700 ट्रेनें होंगी कैंसल


रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रविवार को 2,400 ट्रेनें रद्द हो जाएंगी। हालांकि, रविवार को जो पैसेंजर ट्रेनें 7 बजे सुबह परिचालन में रहेंगी, उन्हें गंतव्य तक पहुंचने दिया जाएगा। जिन टेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम होगी. उन्हें बीच में ही रोक दिया जाएगा। आदेश के अनुसार, लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रविवार सुबह 4 बजे से रात 10 बजे के बीच परिचालन बंद रहेगा। अनुमान है कि रविवार को 1,300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें कैसल होंगी।