वीएसएसएस महिला विंग की वैलेंटाईस पार्टी


भोपाल । विश्व सिंधी सेवा संगम वीएसएसएस की महिा विंग ने शुक्रवार को वैलेंटाइंस डे पर पार्टी आयोजित की। बोट क्लब पर हुई इस पार्टी का मकसद रखा था। वैलेंटाइंस डे केवल प्रेमी-प्रेमिका के लिए ही खास नहीं है, बल्कि उन सबके लिए खास है जो एक दूसरे से निस्वार्थ निश्चल प्रेम करते है। मां-पिताजी,भाई-बहन सखी-दोस्त या अन्य किसी भी रिश्ते रुप में हम एक दूसरे के वैलेंटाइन होते है। इस पार्टी में ४५ से अधिक महिलाएं थी जो अपने घर से अलग-अलग डिशेज बनाकर लाई और सभी ने मिलक बांटकर एंजॉय किया। पार्टी के दौरान बलून गेम,खो-खो जैसे गेम्स भी खेले । इस पार्टी में विमन विंग की अध्यक्ष संगीता चुघ,सेक्रेटरी वर्षा कोटवानी,ज्योति वसंता के साथ मेंबर सपला कृपलानी,भारती मंगतानी, रेखा मूलचंदानी,रेखा पंजवानी व अन्य महिलाएं मौजूद रही।