शेरनी ने पांच साल के बच्चे को फाड़ खाया परिवार में मातम

अमरेली। जिले के उचया गांव में शेरनी के एक पांच साल के बच्चे को फाड़ खाने की घटना से दहशत फैल गई घटना के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है और नरभक्षी शेरनी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अमरेली की राजूला तहसील उचया गांव के खेत में रहनेवाले देवीपूजक परिवार के पांच साल के बच्चे को एक शेरनी उठा ले गई और बाद में उसे फाड़ खाया गांव की सीमा पर घड़ी इस घटना स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई पांच साल के पुत्र की मौत से माता-पिता आक्रंद करने लगे घटना के बाद हरकत में आए वन विभाग ने शेरनी की तलाश शुरू की एसीएफ, आरएफओ समेत अधिकारियों का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और नरभक्षी शेरनी की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया।