नई दिल्ली। आज सुबह से ही पूरी दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग चल रही है। वोटिंग करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों में आकर लंबी कतारें लगे हुए हैं। वोटिंग बूथ का नजारा उस वक्त बेहतरीन हो गया जब दूल्हे के साथ बाराती भी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दी। दूल्हा शादी से पहले वोट डालने पहुंचा था और उसके साथ बारात भी पहुंची थी। यहां दूल्हा बैंड, बाजा और बारात लेकर मतदान केंद्र पहुंचे बारातियों ने वोट डालने से पहले पोलिंग बूथ के बाहर जमकर डांस भी किया। बारात दिल्ली के लक्ष्मी नगर रवाना होगी. लेकिन इससे पहले अपने वोट की अहमियत समझते हुए दूल्हें समेत सभी बारातियों ने शाकरपुर में वोट डाला। धनंजय नाम के युवक ने बताया कि आज उनकी शादी है. लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में योगदान करना भी उनके लिए उतना ही जरूरी है। धनंजय का कहना है कि पहले वो राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगा और फिर अपनी घुड़चढ़ी करेगा. इसलिए अपनी दुल्हनिया लाने जाने से पहले वह सज-धजकर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंच गया। साथ ही वह बारातियों को भी मतदान करने के लिए साथ ले गया।
शादी से पहले बैंड, बाजा और बारात लेकर पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा, वोटिंग से पहले जमकर किया डांस।