राजधानी में 48 घंटो में चार नाबालिगों का अपहरण

भोपाल । राजधानी के अलग अलग थाना इलाकों से चार नाबालिग लड़के और लड़कियां बगैर बताए लापता हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बजरिया इलाके पंद्रह वषीज्य किशोरी और गोंडीपुरा झुग्गीबस्ती गांधी नगर से पंद्रह वर्षीय किशोरी बगैर बताए कहीं चली गई। इसी थानांतर्गत कम्फर्ड ग्रीन के पास झुग्गीबस्ती में रहने वाला सोलह वर्षीय किशोर और दामखेड़ा बैरसिया निवासी सोलह वर्षीय बालक घर से बगैर बताए कहीं चला गया। पलिस ने चारों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर कमला नगर थानांतगत 23वीं बटालियन में पदस्थ एसएएफ जवान राधाकांत मिश्रा (50) की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। दरअस वह दस फरवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से इटारसी जाने का कहकर निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल बंद मिलने के कारण परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। मंगलवार की शाम को परिजनों ने थाने जाकर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस जवान के बारे में पता लगा रही है। फिलहाल उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।