पुलिस कर्मियों और नगर सुरक्षा समिति सदस्यो ने किया रक्तदान

भोपाल । राजधानी के हनुमानगंज थाना पुलिसकर्मियों ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस दौरान स्टाफ के सभी पुलिसकर्मियों के साथ नगर सुरक्षा समिति सदस्यो ने भी रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। अधिकारियो ने बताया कि किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई काम नही हो सकता है, ओर कोई मानव बिना रक्त के अपनी जान न गवाये इस को समझते हुए लोगो की जान माल की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियी ने भी एक ऐसा काम किया है, जो अपने आप मे एक सीख देता है। इस दिशा में सराहनीय पहल करते हुए राजधानी के हनुमंगगंज थाने के स्टाफ ने ब्लड डोनेट कर ये सिद्ध कर दिया है, कि वह भी समाज का अंग है। इस दोरानर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ नगर सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने भी ब्लड डोनेट किया। जानकारी के मुताबिक हमीदिया अस्पताल और सामाजिक संगठन की मदद से इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था।