राजनीतिक संवाददाता,भोपाल। भले ही प्रदेश की दो रिक्त विधानसभा सीटों के निर्वाचन की आयोग द्वारा अभी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कांग्रेस ने अभी से दोनों ही सीटों पर जीत तय करने की तैयारी शुरु कर दी है। इन सीटों पर कांग्रेस ने झाबुआ उप चनाव की तर्ज पर ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जिल दो सीटों पर जल्द ही चुनाव होना हैं उनमें आगर व जौरा शामिल है। इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने क्षेत्रीय मंत्रियों के अलावा आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि आगर से सटी सुसनेर विधानसभा सीट के निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा से भी कांग्रेस मदद लेगी। उनका इस सीट पर भी प्रभाव है। गौरतलब है कि आगर-मालवा जिले की आगर सीट भाजपाविधायक मनोहर ऊंटवाल और कांग्रेस और मुरैना जिले की जौरा सीट कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई है। पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने इन सीटों को जिताने के लिए दोनों क्षेत्रों के सटे हुएजिलों के स्थानीय मंत्रियों हुकुमसिंह कराड़ा व प्रियव्रत सिंह तथा प्रधुम्न सिंह तोमर व इमरती देवी को जिम्मेदारी दी है। आगर विधानसभा सीट से लगे शाजापुर से कराड़ा व राजगढ़ के खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह आते हैं तो जौरा से सटे ग्वालियर जिले से दो मंत्री तोमर व इमरती आते हैं। पिछले दिनों कमलनाथ ने चार मंत्रियों ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी व नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह तथा दोनों विधानसभा सीटों के आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों की बैठक ली थीयह बैठक आगर विधानसभा क्षेत्र के लिए बुलाई गई थी, जिसमें हारे हुए प्रत्याशी विपिन वानखेड़े भी शामिल हुए थे। जौरा विधानसभा क्षेत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला है, जिसकी चुनावी रणनीति उनके साथ बनाई जाएगी
योजनाओं पर जल्द अमल बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने दोनों सीटों पर जीत के लिए मंत्रियों व विधायकों को लक्ष्य दिया है कि सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों तक अधिक से अधिक व जल्द पहंचाया जाए। इसी कड़ी में मंत्री सचिन यादव, जयवर्धन सिंह द्वारा आगर में दूसरे चरण की ऋण माफी का एक कार्यक्रम भी किया गया था और इसी तरह ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने भी आगर इलाके में किसानों को दस घंटे तक बिजली हर हाल में दिए जाने के निर्देश दिए हैं।