मेरठ । धोखाधड़ी के केस में कोर्ट में बुधवार को समर्पण करने के बाद पत्नी और बेटे के साथ जेल भेजे गए समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खान को गुरुवार तड़के 5 बजे ही सीतापुर की जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। कानूनव्यवस्था बिगड़ने की आशंका से पुलिस आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की जिला जेल से सीतापुर ले गई। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने बुधवार को ही आला अफसरों को रिपोर्ट भेजी थी कि रामपुर जेल में आजम खान के रहने से कानून-व्यवस्था को खतरा हो सकता है। आजम के खिलाफ दर्ज दसरे केसों में भी पलिस रिमांड लगाने की तैयारी में है। ईडी में दर्ज केस में भी शिकंजा जल्द कसने की जानकारी सत्र बता रहे हैं। गौरतलब है कि आजम और उनकी पत्नी-बेटे के खिलाफ कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ में गिरफ्तारी पर उन्हें स्टे मिल गया। कुछ में जमानत मिल गई। कई में गिरफ्तारी कि तलवार लटकी थी। अब ऐसे मामलों में पुलिस जेल में ही वॉरंट तामील करा सकती है।
परिवार समेत आजम खान सीतापुर जेल शिफ्ट