पाकसेना के पूर्व प्रवक्ता आसिफ घायल


इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर जनरल आसिफ गफूर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह हादसा बुधवार पाकिस्तान के सरगोधा में हुआ। कार में गफूर औप उनकी पत्नी को लाहौर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उन्हें सऊदी अरब भेजा दिया गया है। हाल में गफूर की जगह मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार को पाकिस्तानी सेना का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।