निगमकर्मी से हाथापाई करने वाले के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

एफ.आई.आर. दर्ज भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा बकाया कर की राशि जमा न कराने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। जोन क्र.17 वार्ड क्र.78 स्थित मुरली नगर में वार्ड प्रभारी श्री मुकेश कुमार मौर्य के नेतत्व में निगम अमले ने मकान नंबर 46, गली नंबर 02 के रहवासी श्री सैय्यद शाकिर अली आत्मज सैय्यद गफूर के निवास पर जाकर बकाया सम्पत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार और उपभोक्ता प्रभार की राशि 27 हजार 640 रुपये जमा कराने का अनुरोध किया और जमा न करने पर नल कनेक्शन विच्छेद करने को कहा जिसके पश्चात उक्त बकायादार द्वारा निगम अमले में शामिल निगमकमी आनन्द शाक्य से हाथापाई की और अपशब्दों का उपयोग किया। वार्ड प्रभारी ने निगम के अमले के साथ हाथापाई करने की सूचना सहायक आयुक्त सी.बी.मिश्रा और जोनल अधिकारी राजेन्द्र अहिरवार को दी। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर निगम अमले के साथ निशातपुरा थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराई।