इन्दौर, एजेंसी। नवलखा स्थित मनकामेश्वर काटाफोड़ शिव मंदिर पर चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ आज सुबह भगवान शिव को हल्दी लगाने के साथ हुआ। सैकड़ों भक्तों ने अपने आराध्य भगवान को हल्दी लगाकर उनके विवाह की तैयारियां प्रारंभ की। शिवरात्रि पर भगवान शिव का पशुपतिनाथ के रूप में श्रृंगार कर शीशमहल में विराजित किया जाएगा। इसके श्रृंगार दर्शन शुक्रवार 21 फरवरी को सांय 6 बजे से प्रारंभ होंगे।