नगर संवाददाता, भोपाल। कुपोषण दूर करने बच्चों को अब नारियल-गुड की खिचडी खिलाई जाएगी। प्रदेश के इंदौर संभाग में यह अभिनव पहल की जा रही है। इसी सिलसिले में संभाग के खरगोन जिले में इसकी शरुआत की जा रही है। यहां यह पहल सफल रही तो अन्य जिलों में इसे अपनाया जा सकता है। इसके लिए खरगोन जिले के शासकीय मंदिरों में चढ़ावे के तौर पर आने वाले नारियलों को एकत्रित कर आंगनवाड़ियों को दिए जाएंगे। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने खरगोन पहुंचकर इस पहल की जानकारी ली। महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महेश्वर के गुलावड के नाग मंदिर से अब तक 25 नारियल प्राप्त हुए है, जो आंगनवाड़ियों में पहुचाएं जा रहे है।संभागायुक्त ने अपने खरगोन जिले के भ्रमण के दौरान कसरावद में वार्ड 14 और सावदा में आंगनवाड़ी केंद व प्राथमिक विद्यालय को देखा। सावदा आंगनवाड़ी पहुंचे संभागायुक्त त्रिपाठी ने कुपोषित बच्चों की जानकारी मांगी और स्वयं उन बच्चों का वजन किया तथा ग्रो चार्ट में कार्यकर्ता द्वारा अंकित किए गए वजन से मिलान किया। यहीं पर मौजूद स्वसहायता समूह द्वारा प्रदाय किए जाने वाले भोजन का भी अवलोकन किया। त्रिपाठी ने कामोदवाड़ा में बनी गौशाला की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह गौशाला संभाग में अब तक कि सबसे अच्छी गौशाला है। निर्माण और व्यवस्थाओं के साथ-साथ यहां की लोकेशन भी सबसे बेहतर है। संभागायुक्त ने खरगोन में नवग्रह मेले और उसी मैदान पर मियावाकी पद्धति से किए गए वृक्षारोपण का अवलोकन किया। कलेक्टर गोपाल डाड ने कहा कि जिले के सभी शासकीय मंदिरों में आने वाले नारियलों को एकत्रित किया जाएगा। वहीं निजी मंदिरों से भी बात की जाएगी।
कुपोषण दूर करने के लिये अभिनव पहल कुपोषित बच्चों को मिलेगी अब नारियल-गुड़ की खिचड़ी