भोपाल । रूचि लाइफ स्केप स्थित किड्स रॉगा स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया । देशभक्ति , पर्यावरण, मोबाइल के दुरूपयोग ,बालिका शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों पर नृत्यनाटिक और सामूहिक नृत्य के माध्यम सेबच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कुछ स्पेशल बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी को भावुक कर दिया। बेटी बचाओं बेटी पढाओं की थीम से सजे वार्षिकोत्सव में सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर की प्राचार्या डॉ. मधु चैहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी, उन्होने व्यवहारिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर किड्स रॉगा द चैन ऑफ स्कूल की फाउंडर व डायरेक्टर श्रीमति वंदना ने कहा कि हर बच्चा खास होता है इसलिए बच्चों की तुलना नहीं करना चाहिए उन्होने आगे कहा कि वार्षिकोत्सव एक ऐसा मंच है जहां बच्चों की प्रतिभा अभिभावकों व समाज के समक्ष प्रस्तुत होती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति मधु चैहान व श्रीमति वंदना ने बच्चों को उनके वर्ष भर के परफॉरमेंस के लिए सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया।