खेतों की सेहत के बारे बताएगा 'शुभ-लाभ एप मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 फरवरी को करेंगे एप की लांचिंग


प्रशासनिक संवाददाता,भोपाल। प्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन ने किसानों लिए शुभ-लाभ (खेत की कुंडली) नामक मोबाइल एप तैयार किया है जिससे प्रदेश किसानों के लिए खेती-किसानी आसान हो जाएगी। इस मोबाइल एप के माध्यम इंसानों की हेल्थ प्रोफाइल की तरह खेत की हेल्थ प्रोफाइल तैयार हो जाएगी। यह एप किसानों को अपने खेत, अपनी मिट्टी की सेहत के बारे में तकनीकी रूप से जानने न केवल मदद करेगा, बल्कि कई और उपयोगी जानकारी भी देगा। इससे मौसम बदलाव, फसलों की बीमारी और मंडी भाव भी मिलेंगे। जिला प्रशासन ने जिले किसानों के लिए यह अनूठी पहल की हैइससे जिले के 1.34 लाख किसान लाभान्वित हो सकेंगे। इस एप की लॉन्चिंग 28 फरवरी को मुख्यमंत्री कमल नाथ करेंगेजो किसान इस एप को डाउनलोड करेंगे इसका लाभ उठा सकेंगे। किसान को इस एप में अपने स्वॉइल हेल्थ कार्ड का नंबर डालना होगा। इसके बाद एप खुद बताएगा कि खेत की मिट्टी में किस तरह के पोषक तत्वों की कमी है? मिट्टी को किन तत्वों की कितनी जरूरत है? मिट्टी की सेहत के हिसाब से कौन-सी फसलें उगाना बेहतर होगा? कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के मुताबिक, जिस तरह अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में आईटी का उपयोग हो रहा है, उसी तरह कृषि क्षेत्र में भी इसका उपयोग कर किसानों की फसलों की लागत कम कर आय बढ़ाना चाहते हैं। जिले के किसान इसका इस्तेमाल कर अपनी खेती की योजना बना सकेंगे। उन्हें यह पता चल सकेगा कि कौन से खेत में कौन सी फसल बोने पर लाभ होगा। इस एप के जरिए किसानों को यह भी पता चलता रहेगा कि नेशनल बीज कॉर्पोरेशन, बीज निगम, एग्रीकल्चर कॉलेज और अनुसंधान केंद्रों के पास किस वैरायटी के कौन से बीज उपलब्ध हैं। उप संचालक लांचिंग कृषि विजय चौरसिया का कहना है कि इस एप से अगले दो-तीन दिन के मौसम की भी जानकारी मिलती रहेगी। इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, धार, खरगोन, खंडवा जैसी मंडियों के भाव भी लाइव मिलते रहेंगेकिसानों के लिए उपयोगी इस तरह के अन्य नोटिफिकेशन भी एप पर आते रहेंगे।बारिश होगी, बादल रहेंगे, तापमान बढ़ेगा या घटेगातेज हवा चलेगी, कितनी स्पीड रहेगी जैसी सूचना भी मिलती रहेगी। इससे किसान पहले से तैयार होकर अपनी फसल को बचा सकेगा या योजना बना सकेगा।