इंडियन आइडल11का ग्राण्ड फिनाले राजधानी __ भोपाल में


भोपाल । सोनी टी.वी. के रियलिटी शो इंडियन आइडल11 के ग्राण्ड फिनाले का आयोजन प्रदेश सरकार के सहयोग से गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 को राजधानी भोपाल के टी.टी.नगर स्टेडियम में किया जाएगा, यह जानकारी म.प्र.पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव फैज़ अहमद किदवई ने देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा अनुसार प्रदेश की प्रोफाइल को बदल कर इस की अलग पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से आइफा और इंडियन आइडल तथा आगामी मार्च माह में नमस्ते ओरछा जैसे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, किदवई ने बताया कि सम्भवतः यह पहली बार होगा कि इंडियन आइडल के फिनाले का आयोजन मुम्बई से बाहर होने जा रहा है। गौरतलब है कि इंडियन आइडल के ग्राण्ड फिनाले म.प्र. पर्यटन और टीवी चैनल के बीच अनुबंध के माध्यम यह आयोजन होने जा रहा है, इस सीजन के अंतिम सभी प्रतिभागी इस ग्राण्ड फिनाले में परफॉर्मेंस देंगे, और प्रख्यात संगीतकार, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी व फेमस प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ की ज्यूरी भी इस सिंगिंग टैलेंट कॉम्पटीशन के फिनाले में शामिल होगी।