गुजरात में हवाई यात्रियों की संख्या 23 फीसदी से अधिक की वृद्धि

अहमदाबाद। एक साल के भीतर गुजरात में विमान में यात्रा करने वाले मुसाफिरों की संख्या 23.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है । अप्रैल से सितंबर तक 5 महीनों में 71.45 लाख यात्रियों ने विमान में सफर किया। एयरपोर्ट पर विमान उड्डयन में भी 21.9 प्रतिशत और माल-सामान के परिवहन में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्य की आर्थिक-सामाजिक समीक्षा के मुताबिक वर्ष 2017-18 में राज्य में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 115.30 लाख थी, जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 142.58 लाख हो गई। हवाई यात्रियों की संख्या में 23.7 प्रतिशत का इजाफा होने से राज्य के इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर विमान उड्डयन में भी वृद्धि हुई है। 2017-18 के मुकाबले वर्ष 2018-19 के दौरान विमान उड्डयन में 21.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वर्ष 2017-18 के दौरान विमान के जरिए 94.50 हजार टन के मुकाबले वर्ष 2018-198 में 105.93 हजार टन माल सामान का परिवहन किया गया। जो 12.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। गुजरात के विभिन्न हवाई अड्डों पर वर्ष 2019-20 में सितंबर 2019 तक विमान उड्डनय की संख्या में 56 हजार रही और 71.45 लाख यात्रियों ने यात्रा की। जबकि 57.35 हजार टन माल-सामान का परिवहन किया गया।