एक-दो दिन में फिर ओला-बारिश के आसार

भोपाल । दो दिन बाद 29 फरवरी से एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यह बदलाव तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विछोभ के चलते यह बदलाव आना संभावित है। यह विक्षोभ जम्मू कश्मीर से होकर गुजरेगा। इस दौरान भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं ।अनुमान है कि इसका असर प्रदेश के कुछ हिस्से में कल से ही पड़ सकता है। यह बारिश किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। ओले गिरने से रबी की फसल का नुकसान भी संभावित है। इससे किसानों की चिंता अभी बढ़ गई है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया है कि 1 मार्च को बदले का मौसम का असर प्रदेशभर में दिखाई देगा। इससे मार्च के पहले सप्ताह मे भी गर्मी का ज्यादा असर नहीं रहेगा। तेज गर्मी के लिए करना होगा इंतजार :- मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तेज गर्मी मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। मार्च में पारा 35 डिग्री के ऊपर पहुंच सकता है। अप्रैल में इस बार गर्मी पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ सकती है। राजधानी में पिछले पांच दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है। बीते रोज दिन के तापमान में एक बार फिर इजाफा हो गया है। इस दौरान दिन का पारा 29.1 डिग्री दर्ज हुआ। तापमान में 2.8 डिग्री का इजाफा हुआ है। न्यूनतम तापमान में 13.0 डिग्री पर पहुंच गया है।