दुबई में 11 महीने का बच्चा रातों-रात बना करोड़पति


दुबई। महज 11 महीने का बच्चा करोड़पति बन गया। यह आपको आश्चर्य होगा लेकिन के रहने वाले मोहम्मद सालाह दुबई में सात करोड़ रुपए की लगी है। बड़ी बात यह है कि फरवरी को उसकी उम्र एक साल सालाह के पिता ने बताया कि लॉटरी का टिकट अपने बेटे से खरीदा था। यह तो छप्पड़फाड़ जीत है। मैंने अभी तक नहीं किया है कि मैं इन पैसों करूंगा। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले छह अबुधाबी में रह रहे रहमान ने कहा कि वह पिछले एक साल से दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन (लॉटरी) में हाथ आजमा रहे थे। उनकी लॉटरी का नंबर 1319 और वह 323 सीरिज का था। रहमान ने कहा कि मैं बेहद सकारात्मक हूं। मेरे बच्चे का भविष्य उज्ज्वल है। उसके जीवन की शुरुआत बेहद सकारात्मक रूप से शुरू हो रही है। मैं खुद को बड़ा किस्मत वाला मान रहा हूं और मेरे जीवन में खुशी के ऐसे पल के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं। डीडीएफ के अन्य विजेताओं में दुबई में रहने वाली ईरान निवासी 33 वर्षीय शागहयेग अटरजादेह भी हैं, जिन्होंने 1745 सीरिज में मर्सिडीज बेंज एस560 जीता है। उनकी लॉटरी की टिकट का नंबर 0773 है।