संवाददाता,डिंडौरी। मुख्यमंत्री कमल नाथ आज डिंडौरी के दौरे पर हैं। यहां वे माता शबरी जयंती समारोह और आदिवासी सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान जहां आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे, वहीं उनके समक्ष जिले की समस्याएं भी रखी जाएंगी। आदिवासी बहुल जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष पहल करने की मांग भी उठाए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि रोजगार की तलाश में जिले से पलायन महत्वपूर्ण समस्या बनी हुई है। हजारों की संख्या में लोग प्रतिवर्ष रोजगार की तलाश में परिवार सहित महानगरों की ओर पलायन करते हैं। जिले में कोई भी औद्योगिक इकाईयों न होने से लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री जिले में बड़े उद्योग लगाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा आदिवासियों के हितों की रक्षा करेगी।
डिंडौरी पहुंचे कमलनाथ,आदिवासी हितों की रक्षा का किया वादा