नई दिल्ली । भूटान की प्राकृतिक सुंदरता भारतीय पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती रही है। भारत से हर साल हजारों पर्यटक भूटान जाते हैंभारत से पर्यटकों के बड़ी संख्या में भूटान जाने वजह यह है यहां पर जाने के लिए कोई फीस अभी तक नहीं देनी होती थी। लेकिन फिलहाल भूटान सरकार की एक नई योजना इसे बदलने वाली हैभूटान सरकार ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए देश में फी प्रवेश बंद करने का फैसला लिया है। देश के ऊपर पर्यटकों के भारी बोझ को नियंत्रित करने के लिए भूटान सरकार ने यह कदम उठाया है। भूटान ने हाल में ही नियमों में बदलाव किए हैंअब जुलाई, 2020 से भारतीय पर्यटकों को भूटान जाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 1,200 रुपए देने होंगे। अन्य देश जो भूटान की इस स्कीम में शामिल रहेंगे, वे मालदीव और बांग्लादेश हैं। ।
भूटान ने भारतीयों के निशुल्क प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध