भारी भरकम चीज से सिर कुचलकर की गई थी युवक की हत्या

भोपाल । राजधानी की खजूरी पुलिस ने बीते दिनो खेत में युवक की लाश मिलने के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि पीएम रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतक युवक की हत्या पत्थर अथवा अन्य किसी भारी चीज को सिर व शरीर के अन्य अंगो पर वार कर की गई है। थाना पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय युवक की लाश बीती आठ फरवरी को बैरागढ़ कला स्थित एक गांव के खेत में मिली थी। शव को जनवरों ने नोच लिया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि बैरागढ़ इलाके में स्थित कुम्हापुरा में रहने वाला मंझले बीती 6 फरवरी से लापता है। वह मजदूरी कार्य करता था। कपड़ों के आधार पर उसके साथियों ने लाश की शिनाख्त मझले के रूप में की है। हालांकि वह मूल रूप से किस गांव का था और उसके परिजनों के संबंध में कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पुलिस उसके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैपुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच मे लापता मंझले की किसी से कोई रजिंश या विवाद सामने नहीं आया है, लेकिन वह शराब पीने का आदी थापुलिस उसके साथियो के बारे में भी जानकारी जुटाने के साथ इस पडताल मे लगी है, कि आखरी बार मृतक किन लोगो के साथ था।