नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी चर्चित बाइक प्लसर 150 का बीएस6 मॉडल लांच कर दिया। बीएस6 प्लसर 150 दो वेरियंट (स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक) में उपलब्ध है। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। कंपनी का कहना है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 पल्सर के इंजन का परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर है। बीएस6 पल्सर 150 के स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 94,956 रुपये और ट्विन डिस्क वेरियंट की 98,835 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 8,998 रुपये ज्यादा है। बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकल) सारंग कणाडे ने कहा,इन मॉडल की लॉचिंग के साथ प्रॉडक्ट्स को नए एमिशन नॉर्मस (बीएस6) के अनुकूल बनाने की हमारी प्रक्रिया जारी है। बजाज पल्सर 150 में 149.5 सीसी, सिंगल-सिलिंडर,4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। बीएस6 वेरियंट में यह इंजन 13.8 बीएचपी का पावर और 13.25 एमएन टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 इंजन का पावर आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर है, लेकिन टॉर्क थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 वर्जन में 13.4 एनएम टॉर्क मिलता है। बजाज पल्सर 150 तीन वेरियंट में आती है। इन दोनों वेरियंट के अलावा इस बाइक का सबसे सस्ता वेरियंट पल्सर 150 नियॉन है
बजाज ने लांच किया प्लसर 150 का बीएस 6 मॉडल