अब सीधे गूगल से रिचार्ज  कर सकेंगे फोन

 


नई दिल्ली । गूगल का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए खुशखबरी है। गूगल, प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए सर्च के जरिए मोबाइल रिचार्ज की सुविधा लेकर आया है। गूगल का यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं को उनके एंड्रॉयड फोन पर प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, पैक्स सर्च और तुलना करने की सहूलियत देता है। साथ ही, उपयोगकर्ता अपना मोबाइल भी रिचार्ज करा सकते हैं। यह फीचर साइन्ड-इन एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। इसमें एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान को शामिल किया है।