आज शाम 6 बजे थमेगा दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर


नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है। फिलहाल इन दिनों चुनाव प्रचार अपने चरम पर है, लेकिन चुनाव प्रचार का यह शोर गुरुवार शाम 6 बजे थम जाएगा। भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, तो वहीं नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हुई थी। इसके बाद से दिल्ली में चुनाव प्रचार का जोर दिखाई दे रहा है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) दिल्ली के मुताबिक तय नियमों के मुताबिक मतदान की प्रक्रिया आयोजित होने से पहले गुरुवार शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा। जिसके बाद कोई भी उम्मीदवार रोड शो, जनसभा का आयोजन नहीं कर सकता है।