नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को निर्भया केस के दोषी मुकेश कुमार की दया याचिका खारिज कर दी। गृह मंत्रालय ने कोविंद को मुकेश की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी। मुकेश ने मंगलवार शाम राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। इस बीच, दोषियों की फांसी अटकने को लेकर पीड़ित की मां आशा देवी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची की मौत के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने का आदेश दिया था। निर्भया केस की मौजूदा स्थिति पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को निर्भया के चारों दुष्कर्मियों अक्षय, पवन, मुकेश और दिया था। इसमें आदेश दिया गया कि विनय के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी कर दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर चढ़ाया जाए। इसके बाद दो दोषियों मुकेश और विनय ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने 14 जनवरी को दोनों की याचिका खारिज कर दी। एक दोषी मुकेश ने 14 जनवरी को ही राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी और हाईकोर्ट से डेथ वॉरंट रद्द करने की मांग की। हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज करते हुए निचली अदालत में अर्जी दायर करने को कहा। वहीं, दिल्ली सरकार ने दया याचिका खारिज करने की सिफारिश करते हुए इसे उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा था। उपराज्यपाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय से मुकेश की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी।
निर्भूता की मां बोली- मेरी बची निर्भया की मां बोलीं-मेरी बच्ची की मौत से खिलवाड़ हो रहा