नई शिकायत में आइशी ने लगाया हत्या की कोशिश और बदसलूकी का आरोप


नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा मामले में11 शिकायतें मिली हैं। दिल्ली पुलिस के डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्या ने बताया कि हमें कुल 11 शिकायतें मिली हैं, जिसमें 7 वामपंथी, 3 दक्षिणपंथी और एक प्रोफेसर की शिकायत शामिल है। सभी शिकायतों को क्राइम ब्रांच के पास भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच इनकी जांच करेगी। उन्होंने कहा जेएनयू प्रशासन ने कैंपस में सिविल पुलिस की तैनाती की मांग की है। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने नई शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने हत्या की कोशिश और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया आइशी की शिकायत भी क्राइम ब्रांच के पास भेज दी गई है। 5 जनवरी की शाम जेएनयू कैंपस में जो हिंसा हुई थी, उसमें आइशी घोष गंभीर रुप से जख्मी हो गई थीं। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने बताया कि मैं उस घटना की शिकायत दर्ज करा रही हूं, जिसमें भीड़ ने हमला करने, डराने और मेरी हत्या करने की साजिश रची थी। उन्होंने कहा पांच जनवरी को उन्हें विवि परिसर के छात्रों से सूचना मिली कि एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्र कुछ अज्ञात लोगों के साथ रॉड, लाठी और हथौड़े जैसे हथियार लेकर गंगा बस स्टॉप के पास इकट्ठे हैं। आइशी ने अपनी शिकायत में लिखा है, मुझे और वहां मौजूद निखिल मैथ्यू (श्रम अध्ययन में एमए) को नकाबपोशों की भीड़ ने घेर लिया। 20-30 लोगों की भीड़ ने मुझे रेस्त्रां के पास एक कार के पीछे खींच लिया और मेरे आग्रह करने के बावजूद उन्होंने मुझे नहीं जाने दिया और छड़ों से मुझपर हमला कर दिया, जिससे मैं गिर गई। आइशी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनपर कई लोगों ने एकसाथ हमला किया। सिर पर लोहे की छड़ से कई बार प्रहार किया गया, किसी ने लात मारी और किसी ने हाथ, सिर, सीने और पीठ समेत शरीर पर रॉड से हमला किया।