प्रशासनिक संवाददाता,खंडवा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पर्यटन केंद्र हनुवंतिया में चौथे जल महोत्सव की शुरुआत की। एक महीने तक चलने वाले इस महोत्सव में पर्यटक जल से लेकर आसमान तक में भ्रमण कर पाएंगे। सीएम के साथ मंच पर पूर्व सांसद अरुण यादव के साथ ही कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणगौर नृत्य के साथ हुआ। 3 फरवरी तक चलने वाले जल महोत्सव में वॉटर स्पोर्ट्स के अंतर्गत जेट स्की, बोट राइड्स, वॉटर जॉगिंग, वॉटर पैरासेलिंग, वायु आधारित हॉट एयर बलून, पेरा मोटर्स, पेरासेलिंग, आर्चरी, आइलैण्ड ट्रेकिंग, ऑल टेरेन व्हीकल, बर्ड वॉचिंग, आर्ट एण्ड हैण्डी क्राफ्ट वर्कशॉप, स्पा योगा, मेडिटेशन, पेंट बॉल गेम्स सहित बच्चों के खेलने के लिये किड्स जोन की सुविधा उपलब्ध है। महोत्सव के दौरान प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इससे जल महोत्सव का सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व स्वतः ही रेखांकित होगा। गांधी सागर के बैक वाटर में प्रवेश द्वार मूंदी से कुछ किलोमीटर फैली है टेंट सिटी जल महोत्सव के मौदूज है टापू इंदिरा सागर बांध की दूरी पर स्थित हनुवंतिया से होती लिए इवेंट कंपनी द्वारा 25 एकड़ में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मानव है। यह पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक टेंट सिटी तैयार की गई है। यहां निर्मित जलाशय है। इस स्थल पर वॉटर से भरा हुआ है। आस-पास के वीआईपी कॉटेज, सांस्कृतिक मंच, नर्मदा नदी पर बांध के बैकवॉटर से वन क्षेत्र, वन्य-प्राणी और रंग-बिरंगे डाइनिंग हॉल आदि मौजूद है। बड़ी संख्या में प्राकृतिक रूप से पक्षियों का विचरण और कोलाहल सैलानियों के ठहरने के लिए यहां उभरकर टापू निर्मित हुए हैं। टापुओं इस स्थल की रमणीयता को और 120 कॉटेज से ज्यादा कॉटेज तैयार की इस श्रृंखला की शुरुआत इनके अधिक बढ़ा देता है। 25 एकड़ में किए गए हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया चौथे जल महोत्सव का शुभारंभ मध्यप्रदेश को अलग पहचान दिलाएंगेःमुख्यमंत्री नाथ