भोपाल । मंगोलिया के चीफ ऑफ केबिनेट सेक्रेट्रिएट मंत्री ओयूनरडेन लुवासनमसराल और प्रतिनिधि-मण्डल ने भोपाल में मंगलवार को श्यामला हिल्स स्थित संस्कृति विभाग के जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन किया। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने प्रतिनिधि-मण्डल को संग्रहालय में दीर्घाओं का भ्रमण कराया। प्रतिनिधि मण्डल को दुर्गाबाई व्याम के कलात्मक पारंपरिक चित्रों का चित्र एल्बम ( सृष्टि )और संग्रहालय पुस्तिका भेंट की गई। दल ने संग्रहालय का पुस्तकालय भी देखा और बहुत प्रसन्न होकर इतनी बेहतरीन जगह देखने के लिए बैंकस कहा।
मंगोलिया प्रतिनिधि-मण्डल ने देखा जनजातीय संग्रहालय