मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने अमित शाह पर साधा निशाना कहा भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है, जिन्होंने जबलपुर में एक रैली में कमध्यप्रदेश : कमलनाथ कमलनाथ ने अमित शाह पर साधा निशाना कहा मलनाथ की ज्यादा उम्र को लेकर उपहास किया था। कमलनाथ ने कहा कि जनता नेता की उम्र नहीं बल्कि उनका काम देखती हैं। अमित शाह ने कहा था कि इस उम्र में कमलनाथ को ज्यादा जोर से नहीं बोलना चाहिए, वरना सेहत खराब हो जाएगीकमलनाथ ने कहा, हमने केवल एक साल में प्रदर्शित किया है कि सरकार कैसे काम करती है। हमने 265 दिनों में 365 एक किस्सा याद आता है। एक बार हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के अवसर सृजित करने में के 80वें जन्मदिन की पार्टी में एक का ज्यादा भला होता। फोटोग्राफर उनसे मिला। फोटोग्राफर ने अमित शाह ने उम्र पर की चर्चिल को शुभकामना देते हुए कहा कि असल में, नागरिकता संशोधन वह आशा करता है कि सौवें जन्मदिन पर समर्थन में गृहमंत्री अमित भी उसे चर्चिल की फोटोग्राफ उतारने का जबलपुर में रविवार को एक मौका मिलेगा। चर्चिल ने तुरंत उसकी कमलनाथ की उम्र को लेकर बात का जवाब देते हुए कहा कि दी थी। शाह ने कहा था, कमलनाथ नौजवान तुम तो अभी युवा हो और कहते हैं कि मध्य प्रदेश में सीएए घबराओ मत, 20 साल में तुम्हें कुछ नहीं नहीं होने देंगे। कमलनाथ जीहोगा। सीएम कमलनाथ ने आगे कहा- से बोलने की आपकी उम्र इसलिए बेहतर होता कि गृहमंत्री जितना उम्र में अगर ज्यादा तेज बोलेंगे विश्वास नहीं करते हैं। जनता मेरे काम को सकते हैं, राज्यों में मिल रही लगातार हार देखती है, मेरी उम्र नहीं। लोगों ने मेरी उम्र ने गृहमंत्री जी को निराशा की ओर धकेल
जनता नेता की उम्र नहीं उनका काम देखती है