भारी बर्फबारी और वर्षा के बीच पाक में कई स्थानों पर हिमस्खलन, 100 लोगों की मौत


इस्लामाबाद । पाकिस्तान में भारी बर्फबारी और मूसलाधार बारिश के कारण हुए हिमस्खलन तथा भूस्खलन में महिलाओं और बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कड़ाके की ठंड और खराब मौसम ने देश में लोगों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इसकी वजह से सड़क यातायात और संचार सेवाएं भी गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार कई इलाकों में शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। इस दौरान पूरे देश में लगभग सौ लोगों की मौत हो गई है। रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नीलम घाटी में पिछले 24 घंटे में हिमस्खलन से पंद्रह गांव प्रभावित हुए हैं। इस आपदा में 45 घर पूरी तरह तबाह हो गए और 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता बताए जाते हैं। बचाव दलों ने 42 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। आपदा की वजह से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिसकी वजह से बचाव दल को पीड़ितों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। बलूचिस्तान सरकार के लियाकत शाहवानी ने बताया बलूचिस्तान में बारिश और बर्फबारी की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई। बलूचिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भीषण बर्फीले तूफान से सोमवार को खराब मौसम में महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों यात्री फंस गए थे। राहत, आपदा और सिविल रक्षा मंत्री सैयद शाहिद मोहिद्दीन कादरी ने बताया कि ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं। खबर में बताया गया है कि मूसलाधार बारिश से सियालकोट, गुजरात और पंजाब के कुछ अन्य शहरों के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई।