आदिवासी गरीब बच्चों को वितरित की स्वेटर, स्व.डॉ.स्मृति लहरपुरे को ग्राम धामनगांव में दी श्रद्धांजलि


बैतूल। स्व.डॉ.स्मृति लहरपुरे के जन्मदिन पर ग्राम धामनगांव में मंगलवार को आदिवासी छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाने स्वेटर वितरित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भैंसदेही विधायक धरमूसिंह सिरसाम, पूर्व विधायक विनोद कुमार डागा शामिल थे। इस दौरान सभी अतिथियों, ग्रामीणों, शिक्षकों ने स्व.डॉ.स्मृति लहरपुरे को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मराज महाले ने की। कार्यक्रम में आठनेर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिवदयाल लोखंडे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.खांडवे, डॉ.माथनकर, एल्डरमेन जितेन्द्र तेलकर, अशोक आजाद, अशोक लोखंडे, बबन राठौर, विजय भुस्कुटे, पिंकी तिवारी, अशोक अड़लक, राहत अली, अमित जैसवाल, महेन्द्र पंडोले, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आठनेर साहू समाज अध्यक्ष बंशीलाल ठेकेदार, विपिन साहू, नवीन साहू, शिक्षकगण सहित ग्रामवासी उपस्थित हुए। मंच का संचालन श्री ललित कुमार आजाद एवं आभार नरेश लहरपुरे ने व्यक्त किया।