विशेष संवाददाता,भोपाल। नए साल के तीसरे ही दिनल मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारियों की क्लास लगाने जा रहे हैं। शाम छह बजे से होने वाली इस बैठक में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को बुलाया गया हैइस दौरान मुख्यमंत्री नए साल में किए जाने वाले कामों का लक्ष्य बताकर उसका रोडमैप सामने रखेंगे। वहीं अधिकारियों के साथ वन-टू-वन मुलाकात भी करेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री तीन दिसंबर को भोपाल लौटेंगे। नए साल में कामकाज की शुरुआत वे मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक से करेंगेबैठक की तैयारियों को लेकर मुख्यसचिव एसआर मोहंती ने सभी विभागों से 31 जनवरी तक आय बढ़ाने के उपायों की जानकारी मांगी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ बैठक में वर्ष 2020 में सरकार की प्राथमिकताओं पर चर्चा करेगें। साथ ही सरकार के एक वर्ष के दौरान रह गई कमियों को भी सामने रखा जाएगा। सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती वित्तीय प्रबंधन की है। इसी करण बजट चर्चा में सभी विभागों को अति आवश्यक कार्यो के लिए ही राशि मांगने को कहा गया है। अधिकतर विभागों का बजट में बीस फीसदी कटौती करने को कहा गया है। इसको लेकर सभी विभागों को आय के स्रोत बढ़ाने और मितव्ययिता के टिप्स दिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री से तीन दिसंबर को जो भी अधिकारी मिलकर अपनी बात रखना चाहता है, इसके लिए वे वन-टू- वन मुलाकात भी करेंगे। 4 जनवरी को होगी कैबिनेट बैठक सूत्रों की माने तो नए साल में कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक चार जनवरी को मंत्रालय में होगी। इसमें उद्योगों को समयबद्ध स्वीकृति से जुड़े कानून का मसौदा मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। उद्योग विभाग इसे अध्यादेश के जरिए लागू करने की तैयारी कर रहा है। डॉक्यूमेंट में औद्योगिक विकास संबंधी जो प्रमुख योजनाएं गिनाईं हैं, उसमें भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे को विश्वस्तरीय औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का संकल्प जताया है। यह भी दावा किया गया है कि इससे जुड़े सभी जिलों में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और प्रदेश की इकोनॉमी और रोजगार बढ़ाने में उनकी प्रमुख भूमिका रहेगी। राज्य सरकार के संकल्पों के इस प्रमुख दस्तावेज में प्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यावसायिक राजधानी इंदौर को विश्वस्तरीय फर्राटा सड़क से जोड़ने वाले प्रोजेक्ट को शामिल करना आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है।
तीन जनवरी को लगेगी अफसरों की क्लास कमलनाथ समीक्षा कर देंगे नए साल के लक्ष्य