राज्यपाल धनकड़ का छात्रों ने किया विरोध, रोका रास्ता


कोलकाता । पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और टीएमसी सरकार के बीच लगातार तकरार के बीच राज्यपाल जगदीप धनकड़ को एक बार फिर छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को जब राज्यपाल जाधवपुर विश्वविद्यालय पहुंचे तो छात्रों ने उनकी गाड़ी का घेराव किया और विश्वविद्यालय के अंदर जाने से रोका। मंगलवार को जाधवपुर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम था, जिसमें राज्यपाल को हिस्सा लेना था लेकिन गेट पर ही । उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों ने यहां राज्यपाल को काले झंडे दिखाए और उन्हें गाड़ी से उतरने ही नहींदिया। मंगलवार को ही राज्यपाल जगदीप धनकड ने टवीट किया, 'जाधवपुर विश्वविद्यालय में छात्र डिग्री ले सकें, समाज में योगदान कर सकें। लेकिन जिस तरह से विश्वविद्यालय का रास्ता रोका गया है।।


मथुरा में टैंकर-टैम्पो की भित, 7 लोगों की दर्दनाक मौत


मथुरा,एजेंसी । यूपी के मथुरा जनपद में सोमवार शाम पीलीभीतभरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा-राया के बीच टैंकर व टैम्पो-रिक्शा के बीच हुई जोरदार भिड़त हो गई इस हादसे में रिक्शा में बैठी नौ सवारियों में से चालक सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सामने से टकराने के बाद टैम्पो-रिक्शा तारकोल टैंकर के बम्पर में फंसकर करीब एक फाग तक घिसटता चला गया। चालक व दो सवारियों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि, महिला व 3 अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, प्रत्यक्षदर्शियों व घायलों के मुताबिक टैम्पो-रिक्शा चालक ने बिना साइड मिले आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया।


फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस बेपटरी, कई ट्रेनें लेट


फिरोजपुर,एजेंसी। रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा अभी भी दूर की कौड़ी है। फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली धनबादफिरोजपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13308) ट्रेन के डिब्बे फिरोजपुर यार्ड में पटरी से उतर गए जिसके चलते कई ट्रेनों के आवगमन में देरी हई। धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना सोमवार शाम 4.15 बजे के करीब घटी जिस कारण रेल यातायात एकदम ठप हो गया। वहीं धनबादफिरोजपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के चलते जम्मूतवीबटिंडा एक्सप्रेस (19224) सहित कई ट्रेनों के आवगमन में देरी हुई और वे आऊटर पर ही खड़ी रहीं। जैसे ही ट्रेन के डी-रेल होने की सूचना रेलवे के अधिकारियों को मिली तो वे दलबल सहित मौके पर पहुंचे। वहीं, फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीओएम ने बताया कि इस एक्सप्रैस के कुछ खाली डिब्बे ही पटरी से उतरे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों को कुछ घंटों की देरी से रवाना किया जाएगा।