बवाल के बाद यमुनापार में अब पूरी तरह शांति, धारा-144 लागू

नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यमुनापार के अलग-अलग इलाकों में हए बवाल के बाद अब यहां पूरी तरह शांति है। शनिवार और रविवार को कहीं से भी किसी हिंसा की कोई खबर नहीं आई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगातार फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। शाहदरा, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने इलाकों में गश्त करने की हिदायत दी गई है। सोनिया विहार और हर्ष विहार को छोड़कर पूरे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में धारा-144 फिलहाल लागू है। इसको हटाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया। मामला ठंडा होने तक पुलिस को अभी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में अन्य दिनों की तरह दुकानें पूरी तरह खुली। दुकानदारों का कहना है कि हिंसा के बाद से उनके मार्केट में ग्राहकों का आना लगभग खत्म हो गया है। लोगों में डर का माहौल भी है। पुलिस लगातार लोगों से लाउड स्पीकर पर शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।