बड़गांव में हाथियों के समूह ने महिला को रौंदा, क्षत-विक्षत मिली लाश


 


 


 हाफ डे संबाददाता बड़गांव,। उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव रेंज अंतर्गत पटुआबेड़ा गांव में सोमवार की शाम हाथियों ने एक समूह ने महिला को कुचलकर मार डाला। मंगलवार की सुबह पुलिस और वनकर्मियों ने उसका शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। इस क्षेत्र में 40 हाथियों का एक झुंड पिछले काफी दिनों से उत्पात मचा रहा है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन स्क्वायड की टीम खदेड़ने का प्रयास कर रही है।
पटुआबेड़ा निवासी वनमाली नायक ने बताया कि सोमवार की शाम वह पत्नी उरो नाक (58) के साथ धान काटने गया था। शाम होने पर वह घर लौट आया जबकि पत्नी धान समेटने की बात कहकर वहीं रुक गई थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो तलाशने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिली।
जब मंगलवार की सुबह खेत के पास गया तो उसकी लाश टुकड़ों में नजर आयी। घटना की जानकारी मिलने पर सुंदरगढ़ रेंजर आरके स्वाईं, फोरेस्टर नरेश कुमार भोइ, कृष्णा गरडिया व संजय नायक, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन स्क्वायड के कर्मचारी, थाना के सब-इंस्पेक्टर रंजीत प्रधान मौके पर पहुंचे। लाश का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षमानिधि भोई ने रेड क्रास कोष से अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये प्रदान किया। वन विभाग की ओर से सरकार की घोषणा के अनुसार अनुसार चार लाख रुपये देने का भरोसा दिया। उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को बड़गांव टेंगराबहाल गांव के किशोर प्रधान को कुचल कर मार डाला था जबकि 28 नवंबर को सियालजोर गांव के गोविंद शा को कुचलकर मार डाला था।  
हाथियों द्वारा लोगों को कुचलने एवं पटक कर मारने की घटनाएं देखी गई हैं पर ऐसी क्रूरता पहली बार दिखी। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन स्क्वायड के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर लाश बरामद किया।